Tuesday 2 January 2018

विशेष सूचना -जो यूजर Tong Cash ऍप पर सही तरीके से काम नही कर रहे हैं  उनका payment कटना शुरू हो गया है।  सही सही तरीके से काम का तरीका नीचे aap पर दिया गया हैं। जिन यूजर को आपत्ति है वो काम करना बंद कर सकते है।
x
x

Friday 15 December 2017

Top Most Popular Online Earning Apps

You can how to start work for batter earning on All application.


1 – Install All Application In Android Mobile.

2 – Go Google Play Store and download Turbo VPN.
3 – Before Use all application on VPN And Select any one country of  United State / United Kingdom / Canada / Netherlands (Plz do not select India)
4 – And Than Open all application and Register Account { Ex – Refer Code – 1234 }
5 – Then you have to complete 7 tasks And Stay And wait for each popup ads up to 5 seconds.
6 – In the 7 Tasks, you must click on any one advertisement & open on 30 Second.
7 – Once the 7 tasks have been completed, close the application and VPN for 30 minute.
8 – Refer Your Friends For Good Earning. Your referral number is your Paytm mobile number (India) and perfect money Wallet Id (Out Side India). { Ex – 9898123456 And U1234567 }
9 – If any member create an account under his own then his account will be blocked. It is compulsory for all users to follow the rules.
10 – Referral Commission – 10% Referral Earning + Per Joining 100 Poin 
11- If any problem mail me- vinaycc7@gmail.com

Note -: Dear User, All of you are informed that the return made by you will be received the next day ( 24 to 48 Hours ). Because, according to the right rules, we will give you clearance only after checking each return. It is compulsory All member to use a Turbo VPN.


Wednesday 26 February 2014

सफलता के लिये कितने प्रयास की आवश्यकता ?

(चित्र साभार गूगल )
एक ज्ञानी महात्मा अपने गुरकुल मे शिष्यो को शिक्षा प्रदान करते थे। एक दिन गुरूजी से एक शिष्य ने  प्रश्न किया की गुरूजी सफलता  प्राप्त करने के लिये कितने प्रयास की आवश्यकता होती है?  गुरूजी ने प्रश्न ध्यान से सुना और बोले बेटा इस प्रश्न का उत्तर समय आने पर दूँगा। एक -दो दिन का समय गुजरा,सभी गुरू-शिष्य नदी  मे स्नान के लिये गए। सभी स्नान कर रहे थे की गुरूजी ने उस प्रश्न पूछने वाले शिष्य की गर्दन पकड़कर पानी मे डुबो दी। शिष्य ने गर्दन पानी से बहार निकलने का अथक प्रयास किया लेकिन सफल नही हुआ। जब शिष्य का दम गुटने लगा और उसे मौत साक्षात दिखाई दी तो उसने पूरा प्रयास कर गुरूजी को पानी मे दूर फेक दिया और गर्दन छुटाकर पानी से बहार निकलकर बेसुध् होकर लेट गया। गुरूजी मुस्कुराते हुए शिष्य के पास आए और बोले बेटा  क्या हुआ? शिष्य नाराज होकर बोला गुरूजी क्या जान लेने का इरादा था?  गुरूजी बोले नही बेटा -अच्छा ये बता की जान बचाने के लिये तुमने कितना प्रयास किया?  शिष्य बोला गुरूजी महा अथक प्रयास किया।गुरूजी बोले बेटा -तो सफलता के लिये भी इतने ही प्रयास की आवश्यकता होती है। अब तक सभी शिष्य गुरूजी की दी शिक्षा ग्रहण कर चुके थे। 

Friday 17 January 2014

जाट कहिन

1-एक बार एक जाट  और एक तेली मे बातो की बाजी लग गी ,तेली बोला- जाट रे जाट तेरे सिर पर खाट ,जाट कु लगा अक तेली ने बाजी चढ़ा दी ,अब जाट कु कुछ होर तो सूझहा नी बोला -तेली रे तेली तेरे सिर प कोहलू ,तेली बोला- ना रे जाट के लगी नी, जाट बोला तेली के लगी हो या ना लगी हो बोहज़े मे तो तू दब ही जागा।

2-एक बार लाला जी देसी घी खरीद कर लाये ,खाना खाते टाइम घी का स्वाद लकेर लाला जी अपनी पत्नी से बोले लालन एक बात कहु अगर जाट ना सुन रा हो ,लालन बोली कहो लाला जी कोए ना सून रा ,लाला जी बोले लालन यो देसी घी ऐसी चीज है हर चीज कु बना दे ,अब जाट जरा ता रस्ते मे कु ,उस गया सुन ,बोला ओ लाला तू देशी घी से तम्बाकू बना का दिखा (तम्बाकू होके मे पिया जाता है और उसे बनाते समय शिरा डालते है ),लाला जी बोले लालन मे कहु ना था की कही जाट ना सुन रा हो...........

3-एक बार एक जाट दिल्ली घुमण आया ,जब घर से चला तो जाटनी बोली एक बात कहु जी, सुना है दिल्ली मे गाव वालो को ठग ले है जरा देख भाल क जायो ,जाट बोला तू घबरवाना जाटनी मे इतना बावला ना हु। अब जाट आगय दिल्ली मे ,उंची -उंची बिल्ड़िंग देखकर जाट नु बड़ा मजा आ रा था। अब जाट ऐसी ही उंची सी बिल्ड़िंग निहार रा था इतने मै एक ठुल्ले (दिल्ली पुलिस का सिपाई ) की जाट प निघा पड़गी। ठुल्ला बोलो रे ताऊ का देखय सय फ्री मय इन्हया देखन के पैसे लग सय ,चल बता कितनी मंजिल देखी ,अब जाट की खोपरी घूम गी ,बोला भई मन्ने तो बस चार मंजिल ही देखी ,ठुल्ला बोला चल ताऊ २० रुपए निकाल ,अब  जाट ना २० रूपए तो दे दिये अर वहा सय फुट लिया ,अग्गे जायके  एक पेड़ के निच्य बैठ के सोचन लगा ले जाटनी कहय ती अक दिल्ली वाले ठग ले,मंजिल देखी १२ अर पैसे दिये ४ के ही। लगा दिया ४० रुपये का चुना जब हिसाब देगा जब पता चल जा गा अक जाट भी दिल्ली वालो कु ठग ले है.।

4-एक बर जाट घुमण आग़ा शहर म ,घूमते -घूमते वो पहुँचगा लाला जी की मिठाई की दुकान प , लाल जी अपने शोकेश मे अच्छी -अच्छी मिठाई सजाकर अपनी गद्दी प बैठकर ग्राह्कों का इंतजार कर रे ते ,अब जाट न अपनी ऊँगली लाला जी की आँख मे देनी की कोशिस करी तो लाला बोला रे जाट आँख फोड़े गे का ,जाट बोला तेरी तो फुट ही रही ,अक इतनी बढया -बढया मिठाई तेरे साम्ने रखी अर तू खा नी रहा। लाला बोला रे जाट मुज़है क अपणा नाश करना जो मिठाई खाऊ। जाट बोला रे तो लाला तू पाछे कु हो हम करंगे अपना नाश।